दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कार में बैठे नीरज तेहलान को गोलियों से भून डाला...
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कार में बैठे नीरज तेहलान को गोलियों से भून डाला। नीरज के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था। वो फरवरी 2024 के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का अहम गवाह भी था। पुलिस के मुताबिक, शाम सवा 7 बजे के करीब 2-3 हमलावरों ने नीरज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हर्ष धनकड़ उर्फ चिंटू, जो हाल ही में विदेश से प्रत्यर्पित हुआ और विदेश में छिपा संजय उर्फ संजू दहिया का हाथ हो सकता है। इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बवाना में सुबह की सैर बनी काल
पिछले हफ्ते, दिल्ली के बवाना इलाके में एक और खूनी वारदात ने दहशत फैला दी। कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गुर्गों ने 27 जून को व्यापारी दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक, जो मंजीत महाल का भतीजा था, अपनी बेटी के साथ सुबह की सैर पर था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उस पर 6 गोलियां दाग दीं। इस हमले में दीपक की बेटी भी गोली लगने से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने चार दिन तक दीपक की रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वे दीपक के घर और उसकी एक एक्टिविटी पर नजर रख रहे थे। 43 साल का बीटेक पास व्यापारी दीपक अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ बवाना के नांगल ठाकरान गांव में रहता था। वह रोज सुबह परिवार के साथ बवाना रोड पर सैर के लिए जाता था। हमले के वक्त उसके माता-पिता पीछे थे, जबकि वह अपनी बेटी के साथ आगे चल रहा था।
गैंगवार की पुरानी रंजिश
पुलिस का मानना है कि दीपक की हत्या के पीछे कपिल सांगवान गैंग का हाथ है, जो विदेश से ऑपरेट कर रहा है। यह हत्या दो गैंग्स के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश का हिस्सा मानी जा रही है। इससे पहले अप्रैल में मंजीत महाल के करीबी प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दाराल की भी पश्चिम विहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं