गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण सोमवार की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। अब तक 32 मिलीमीटर बा...
गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण सोमवार की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। अब तक 32 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र और प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, पटना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहे ट्रफ लाइन के कारण यह चक्रवाती सिस्टम बना है। इस सिस्टम ने मानसूनी बादलों को सक्रिय कर दिया है। इस सिस्टम का असर अगले 48 घंटे तक रहेगा। जिसके कारण जिले में झमाझम बारिश सुबह से हो रही है। आसमान में गहरे काले बादल छाए हैं।
गरज चमक के साथ लगातार बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि सोमवार को इस सीजन की सर्वाधिक बारिश हो सकती है। देर शाम तक मौसम विभाग इसका रिकॉर्ड जारी करेगा। मौसम में इस बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे भी जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसका असर बुधवार से पूर्वी यूपी पर दिखेगा। उसके प्रभाव से आगामी 3 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होगी। जिसमें बुधवार और गुरुवार को झमाझम बारिश होगी।
कोई टिप्पणी नहीं