फीस के स्लिप के साथ परिचय पत्र से होगा प्रवेश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) आज से अपना नया शैक्षणिक सत्र (2025-26...
फीस के स्लिप के साथ परिचय पत्र से होगा प्रवेश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) आज से अपना नया शैक्षणिक सत्र (2025-26) शुरू करने जा रहा है। इस नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक के बाद चौथे वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई का पहला दिन है। कॉलेजों ने नए सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीयू के कॉलेजों ने स्पष्ट किया है कि छात्र दाखिला की फीस की पर्ची और प्रामाणिक परिचय पत्र के साथ कक्षाओं में प्रवेश पा सकते हैं। यहीं कॉलेजों ने एकेडमिक कैलेंडर, कक्षाओं की जानकारी, टाइम टेबल, सुरक्षा संबंधी जानकारी,एंटी रैगिंग स्वॉड, आंतरिक शिकायत समिति सहित अन्य समितियों का भी गठन कर लिया है।
छात्रों की सहूलियत का कॉलेज रख रहे पूरा ध्यान छात्रों को पहले दिन कॉलेज में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए छात्रों की सहूलियत का पूरा ध्यान कॉलेज प्रिंसिपल रख रहे हैं। आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.ज्ञानतोष झा ने बताया कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा गया है। छात्रों को व्यक्तिगत मेल गया और वेबसाइट पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम की हर जानकारी साझा की गई है। यही नहीं कॉलेज का एक टेलीग्राम ग्रुप है जिस पर हमारे यहां दाखिला लेने वाले छात्र जुड़ते हैं और उनको सभी जानकारियां मुहैया कराई जाती हैं। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. विजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि छात्रों की आगमन सूचना गूगल फॉर्म के माध्यम से ली गई थी और उसी के अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। 1 अगस्त को छात्रों को आंतरिक शिकायत समिति और कॉलेज की अन्य आवश्यक संरचनाओं की जानकारी दी जाएगी। हंसराज कॉलेज में वैदिक परंपरा से स्वागत हंसराज कॉलेज ने गुरुवार को डीएवी दर्शन और महात्मा हंसराज के आदर्शों के अनुरूप हर साल की तरह इस साल भी यज्ञशाला में वैदिक हवन के साथ छात्रों का स्वागत किया गया। इसके बाद औपचारिक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया। कॉलेज ने सूचित किया है कि विभिन्न विभागों की ओर से ओरिएंटेशन 1 अगस्त को होंगे और छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर कार्यक्रम से संबंधित अपडेट देखते रहें। शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा कॉलेज यह बैच है महत्वपूर्ण श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने भी इस सप्ताह ओरिएंटेशन आयोजित किया। कॉलेज की प्राचार्या सिमरित कौर ने कहा कि यह नया बैच विशेष महत्व रखता है क्योंकि एसआरसीसी अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पूरा साल हम शताब्दी समारोह के रूप में मनाएंगे। ज्ञात हो कि इस कॉलेज में पहली आवंटन सूची में ही अधिकांश सीटें भर चुकी हैं। -------------- महाराजा अग्रसेन कॉलेज में नये सत्र के विद्यार्थियों का हुआ परिचय कार्यक्रम वसुंधरा एनक्लेव स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में गुरुवार को नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये नये सत्र के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के अकादमिक जीवन में कॉलेज के स्नातक के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कॉलेज की अब तक की उपलब्धियों को नए विद्यार्थियों से साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में अनुशासित रहकर वह बड़ी से बड़ी सफलता बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि स्कूल से कॉलेज की यात्रा की रोमांचक अनुभूतियों में विद्यार्थियों को विचलित हुए बगैर लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयास की जरूरत है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज गवर्निगं बॉडी के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार पराशर ने बताया कि महाराजा अग्रसेन कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से भी विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों के सकारात्मक उपयोग के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
ليست هناك تعليقات