दिल्ली की कमान भाजपा के नेतृत्व वालीं रेखा गुप्ता के हाथ में है। सीएम रेखा गुप्ता ने वीसीआर के जमाने को याद करते हुए अपनी पसंद नापसंद के बारे में खुलकर बातें की। उनके पुराने दिनों को याद करते हुए बताया- कभी एक रात में तीन फिल्में देखती थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने पसंद के एक्टर और गाने पर भी बात की।
मैं बहुत फिल्में देखती थी
अपने पुराने दौर के फिल्मी किस्सों को सीएम रेखा गुप्ता इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में लोगों से साझा किया। कार्यक्रम में मौजूद एक लड़की ने सीएम से सवाल किया- क्या आप फिल्में देखती हैं? अगर देखती हैं तो आपका पसंदीदा एक्टर कौन है और एक पसंदीदा गाना कौन है? इस सवाल पर सीएम रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं बहुत फिल्में देखती थी।
एक ही रात में तीन फिल्में देखती
अपने फिल्मी शौक और पसंद पर बात रखने से पहले रेखा गुप्ता ने जनता से सवाल करते हुए कहा- कौन कौन वीसीआर वाले हैं? इस पर कई लोगों ने हाथ खड़े किए। सीएम ने बताया कि मैं वीसीआर लेकर आती थी और एक ही रात में तीन फिल्में देखती थी। उन्होंने एक्साइटेड होते हुए कहा- कई बार तो चौथी भी लगाकर रखती थी कि फटाफट उसे भी फॉरर्वड करके देख लूं।
पसंदीदा गाना और एक्टर पर क्या बोलीं?
सीएम ने बताया वो समय चला गया है, लेकिन आज भी रिलेक्स करने पर फिल्में देखना अच्छा लगता है। रेखा गुप्ता ने आगे बताया कि उन्हें केसरी और थ्री इडियट फिल्म बहुत अच्छी लगी। फेवरेट एक्टर के सवाल पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये भूल गई मैं। वहीं पसंदीदा गाने पर, सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो नाली खड़ंजा ही याद रहता है, गाना क्या ही याद रहेगा। मगर एक बड़ा प्यारा गाना है- 'तेरी मिट्टी में मिल जांवा' बताया।
0 टिप्पणियाँ