कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे अब 'जाट' फैक्टर वाला दावा किया है। दल...
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे अब 'जाट' फैक्टर वाला दावा किया है। दलित नेता ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा को जाट नेताओं पर भरोसा नहीं रहा, क्योंकि हरियाणा में उनका गैर जाट वाला फॉर्मूला सफल रहा। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ा लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई नेता इसके पीछे किसी और वजह की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
कभी भाजपा के टिकट पर दिल्ली के सांसद रहे उदित राज जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे लगातार वजह तलाशने में जुटे हैं। अब उन्होंने यह आरोप लगाया है कि जाट होने की वजह से जगदीप धनखड़ को हटाया गया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'धनकड़ जी सत्यपाल मलिक के बाद दूसरे बड़े जाट नेता हैं जिनका सफाया बीजेपी ने किया। शायद बीजेपी को जाट नेताओं पर विश्वास नहीं है।' पूर्व सांसद ने कहा कि हरियाणा में नॉन-जाट फार्मूला हिट रहा वरना माना जाता था हरियाणा में जाट ही सीएम हो सकता है। जाट का वोट तो चाहिए लेकिन नेता नहीं। खैर यह बीजेपी की अपनी रणनीति है।'
कोई टिप्पणी नहीं