राजधानी दिल्ली के बाराखंबा रोड इलाके में स्थित बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में सोमवार को 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) धीरज कंसल न...
राजधानी दिल्ली के बाराखंबा रोड इलाके में स्थित बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में सोमवार को 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) धीरज कंसल ने हीलियम गैस की मदद से खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि धीरज ने यह गैस ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाई थी।
धीरज ने मुंह पर मास्क लगाकर सिलेंडर से पाइप जोड़ा और सो गए। इसी हालत में उनकी मौत हो गई। इस तरह का मामला दिल्ली में पहली बार सामने आया है। पुलिस को धीरज के हाथ के नीचे रखा सुसाइड नोट और फेसबुक पर लिखा गया एक ऑनलाइन नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है, क्योंकि मुझसे कोई जुड़ा नहीं था और न ही मैं किसी से।
एक हफ्ते के लिए बुक किया था गेस्ट हाउस
धीरज मूल रूप से मंगोलपुरी का रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में महिपालपुर के एक पीजी में रहते थे। उनके पिता का 2003 में निधन हो गया था। मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद उनकी परवरिश दादा-दादी ने की थी। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में सीए की नौकरी करते थे। उन्होंने बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में 20 से 28 जुलाई तक का रूम बुक किया था। सोमवार को चेकआउट करना था, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बाराखंभा थाना पुलिस की टीम जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो धीरज को मृत पाया। पुलिस ने वहां तीन प्लास्टिक पाइपों से जुड़ा हीलियम गैस का एक सिलेंडर बरामद किया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद धीरज का शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया।
चार्टर्ड एकाउंटेंट ने दिल्ली के होटल में की आत्महत्या
भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि धीरज कंसल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के अनुसार वह 2003 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से खुद को अकेला महसूस कर रहे था। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां ने किसी और से शादी कर ली थी और उनके कोई भाई-बहन भी नहीं थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीलियम गैस को सांस के साथ शरीर में अंदर लेना अत्यधिक घातक है और इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
ليست هناك تعليقات