मोहल्ला महावीर नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल में निराश्रित एवं असहाय सेवा समिति भरथना के तत्वावधान में तृतीय सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन ह...
मोहल्ला महावीर नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल में निराश्रित एवं असहाय सेवा समिति भरथना के तत्वावधान में तृतीय सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीओ अतुल प्रधान ने कहा कि असहायों की सेवा करना किसी पूजा से कम नहीं है, और समाज के सक्षम लोगों को इसके लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में समिति द्वारा 18 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें और 4 असाध्य रोगियों को इलाज हेतु आर्थिक सहयोग दिया गया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्यामसुंदर चौरसिया, पूर्व मंत्री अशोक यादव और समिति संरक्षक अजय कुमार यादव गुल्लू सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सामाजिक एकता और सेवा भावना का प्रतीक बना दिया। संचालन रामप्रकाश पाल ने और अध्यक्षता सुधा पाण्डेय ने की।
ليست هناك تعليقات