Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट

अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. भक्त पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. ...


अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. भक्त पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. पहले छह दिनों में 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं. यह आंकड़ा पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए तीर्थयात्रा के प्रति भक्तों के उत्साह को दर्शाता है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी गई.


कार्यालय ने अपनी पोस्ट में कहा ‘आस्था की यात्रा, पवित्र श्री अमरनाथ जी यात्रा ने तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में ही 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को पार कर लिया है. आध्यात्मिक उत्सव और यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर सुचारू रूप से जारी है और आने वाले दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.


 

9 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा


तीन जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा में देशभर से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. 3 जुलाई से शुरू हुई है. अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ समाप्त होगी.


मंगलवार (8 जुलाई) सुबह यात्रा के लिए 7541 श्रद्धालुओं का सातवां जत्था भगवती नगर जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. जिसमें 5516 पुरुष, 1765 महिलाएं, 39 बच्चे, 191 साधु और 30 साध्वियां शामिल थे. भोले के जयकारों के साथ लोग उत्साह के साथ दर्शन के लिए जा रहे हैं.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों को तैनात किया है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. खास बात ये है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की भक्ति में कमी नहीं आई है. दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया था




कोई टिप्पणी नहीं