Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

आंधी-बारिश या भीषण गर्मी…दिल्ली में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम? 10 राज्यों का जानें हाल

दिल्ली-NCR में अगले 5 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बीते दिन...



दिल्ली-NCR में अगले 5 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बीते दिनों हुई बारिश से यहां का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. एक तरफ जहां बारिश से लोगों गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ कई राज्यों में हुई बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.


पूर्वोत्तर भारत सहित कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. बारिश से एक तरफ दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश से लोगों ने चैन की सांस ली. वहीं, दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्य के लोग बारिश से बनी बाढ़ जैसी स्थिति से परेशान नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है.


तटीय इलाकों में 7 दिन का अलर्ट


अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, तटीय कर्नाटक के कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. इसी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में 06-07 जून के दौरान गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ कुछ इलाकों में छिटपुट, हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 6 और 7 जून को बारिश की कोई संभावना नहीं है. इन दिनों यहां तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


बारिश का अलर्ट


अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में हल्की और मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है. 06-07 जून के दौरान मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश, गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना. इसी के साथ मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून से 9 जून तक महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.


अधिकतम तापमान पूर्वानुमान


  • अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.
  • अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.
  • अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि हो सकती है.
  • देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन की संभावना नहीं है.



कोई टिप्पणी नहीं