Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नोएडा में कारोबारी से 3.26 करोड़ की साइबर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

  रिपोर्ट : ऋषभ देव शर्मा  नोएडा के एक कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों क...

 


रिपोर्ट : ऋषभ देव शर्मा 


नोएडा के एक कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पुनीत, हिमांशु और विजय चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें सेक्टर 21ए स्टेडियम के पास से दबोचा। 



एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम मनीषा सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुनीत ने कबूला कि उसने अपना बैंक खाता हिमांशु को किराए पर दिया था, जिसमें 30 लाख रुपये की ठगी की रकम ट्रांसफर की गई। इसके बदले उसे 97 हजार रुपये का कमीशन मिला। आगे चलकर यह खाता हिमांशु ने विजय चौधरी को दे दिया, जिसने इसका उपयोग ठगी के लिए किया। सभी आरोपियों को अलग-अलग कामों के अनुसार कमीशन मिलता था।




पुलिस जांच में सामने आया है कि एक खाते में एक करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ है। इस पूरे गिरोह से जुड़े लेनदेन की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही अन्य साथियों की गिरफ्तारी की बात भी कह रही है।






ليست هناك تعليقات