Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

NBCC ने 38 खरीदारों को सौंपे उनके सपनों के Flat, ग्राहकों ने जताया आभार

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी NBCC ने एक समारोह में फ्लैट खरीदारों का सपना साकार कर दिया. NBCC ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर मे...



राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी NBCC ने एक समारोह में फ्लैट खरीदारों का सपना साकार कर दिया. NBCC ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खरीदारों को उनका फ्लैट सौंपा है. NBCC की ओर से इस बारे में विस्तार से जानकारी शेयर की गई है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि खरीदारों को उनके मकान का मालिकाना हक दे दिया गया है.


NBCC ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस संबंध में हार्टबीट सिटी-I और II का एक खास उद्घाटन और फ्लैट हैंडओवर समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान मकान मालिकों के अलावा तमाम अधिकारीगण भी मौजूद थे.


जानकारी के मुताबिक फ्लैट हैंडओवर समारोह के दौरान एसबीजी आम्रपाली-I और II, सोसायटी के एडहॉक एओए सदस्य और NBCC के अन्य अधिकारी और ठेकेदार प्रतिनिधि मौजूद थे. उनकी उपस्थिति में खरीदारों को उनके फ्लैट सौंपे गए.


मिली सूचना के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान कुल 38 फ्लैट खरीदारों को उनके कब्जे के कागजात सौंपे गए हैं. इसके बाद फ्लैट खरीदारों ने कई चुनौतियों के बावजूद अपने सपनों के घर को साकार करने के लिए कोर्ट रिसीवर, NBCC मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट टीम और ठेकेदार एजेंसी की प्रशंसा की है और आभार जताया है.




कोई टिप्पणी नहीं