दिल्ली के वजीरपुर में बीते दिनों रेलवे विभाग ने झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. इसमें लगभग 2 किलोमीटर दूर क्षेत्र में रेलवे पटरी स...
दिल्ली के वजीरपुर में बीते दिनों रेलवे विभाग ने झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी. इसमें लगभग 2 किलोमीटर दूर क्षेत्र में रेलवे पटरी से सटे हुए मकानों को तोड़ा गया था. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी परेशानी को जाना.
इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले पीएम नरेंद्र मोदी एक तरफ कहते है कि जहां झुग्गी वहां मकान, मगर भेज बुलडोजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह 21 जुलाई को संसद सत्र में झुग्गीवासियों की समस्या को उठाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं