Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कूड़ा संयंत्र केंद्र (एमआरएफ सेंटर) परिसर में पड़े कूड़े में आग की सूचना पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

इटावा: क्षेत्र अंतर्गत बंधारा निनावा में स्थित नगर पालिका परिषद के कूड़ा संयंत्र केंद्र (एमआरएफ सेंटर) परिसर में पड़े कूड़े में फिर से आग लग गई...



इटावा: क्षेत्र अंतर्गत बंधारा निनावा में स्थित नगर पालिका परिषद के कूड़ा संयंत्र केंद्र (एमआरएफ सेंटर) परिसर में पड़े कूड़े में फिर से आग लग गई। सूचना पर दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुँचकर आधा घंटे की मशक्कत के बाद कूड़े में धधक रही आग पर काबू पाया गया।




आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल माना जा रहा है कि हर रोज ट्रैक्टर आदि वाहनों से आने वाले कूड़े में जलती राख या पॉलिथीन पहले से पड़े कूड़े में आग धधकने की आशंका जताई जा रही है। बीती एक अप्रैल को भी परिसर में पड़े कूड़े में आग लगी थी।




शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एमआरएफ परिसर में पड़े कूड़े में आग लगने से उठे धुएं को देखकर गांववाले एकत्र हो गए। पालिका प्रशासन को जानकारी होने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल मशीन के साथ मौके पर पहुंचे कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।




ليست هناك تعليقات