Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सनातन परंपरा को जागृति करने के उद्देश्य से Ekka Electronics ने 25 December को मनाया Tulsi Diwas

With the aim of awakening the Sanatan tradition, Ekka Electronics celebrated Tulsi Diwas on 25 December. हमारी हिन्दू सांस्कृति को जन जन तक ...

With the aim of awakening the Sanatan tradition, Ekka Electronics celebrated Tulsi Diwas on 25 December.


हमारी हिन्दू सांस्कृति को जन जन तक पहुंचाने व युवा पीढ़ी के हृदय में सनातन परम्परा को जाग्रति करने के उद्देश्य ने आज यानि 25 दिसंबर को जहाँ एक तरफ हमारा समाज अपनी परम्परा को भूलकर क्रिसमिस दिवस मना रहा है, वही एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोएडा परिसर में तुलसी दिवस मनाया, 


जिसमें तुलसी के महत्व और इसके लाभों को बढ़ावा दिया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता और सीईओ सोनम गुप्ता सहित संस्थान के लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। 


जहाँ हर तरह 25 दिसम्बर को क्रिसमिस डे की धूम देखने को मिलती हैं, वही हमारी हिन्दू संस्कृति व हमारे संस्कारों को जन जन तक जाग्रति करने के उद्देश्य से 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के रूप में मनाकर एक पहल शुरू की गई है।


जिससे आज की युवा पीढ़ी अपने सनातन धर्म की सांस्कृतिक व संस्कारों की जाग्रति कर सके और वह अपनी परम्परा को शुरू कर लोगों में हिंदुत्व की भावना का संचार कर सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी के पौधे लगाने से हुई, जिसमें प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। 


तुलसी दिवस के दौरान संस्थान के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने तुलसी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर बात की, जिसमें भारतीय परंपराओं और अनुष्ठानों में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया। चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि तुलसी हमारी भारतीय विरासत का एक अभिन्न अंग है, और इसका महत्व बनाए रखना आवश्यक है। 


सोनम गुप्ता ने तुलसी के औषधीय गुणों पर चर्चा की, जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके लाभों पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि हम पर्यावरण अनुकूलता और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तुलसी दिवस इस दिशा में एक कदम है। 

 





ليست هناك تعليقات