Churches in Noida lit up with Christmas lights, police and traffic police are also ready with preparations नोएडा के चर्चों में क्रिसमस की तै...
Churches in Noida lit up with Christmas lights, police and traffic police are also ready with preparations
नोएडा के चर्चों में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर! नोएडा के तमाम चर्च रोशनी से गुलजार हो गए हैं और मॉल को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने भी विशेष इंतजाम किए हैं जिससे लोग जाम लेना फंसे. नोएडा पुलिस की टीम में लगातार भीड़ भाड़ वाली बाजारों में पैदल ग्रस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है.
सेक्टर 29 स्थित क्राइस्ट चर्च को क्रिसमस के मौके पर रोशनियों से सजाया गया है. यहां पर कंसर्ट का भी आयोजन किया गया. क्राइस्ट चर्च सेक्टर 29 और बेथेल मेथोडिस्ट चर्च सेक्टर-50 ने क्वायर कॉन्सर्ट में भाग लिया.
नोएडा के सेक्टर 29, 33, 34, 37, 50 और 51 के चर्चों में क्रिसमस पर विशेष कार्यक्रम और प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं. हर चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कहानी को दर्शाने के लिए गौशाला (चरानि) का निर्माण घास फूंस और लड़की के स्ट्रक्चर से किया जाता है. नोएडा के चर्चों में होने वाले इन आयोजनों में हर आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
ليست هناك تعليقات