Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फॉर्च्यूनर और कीया गाड़ी को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, दोनो गाड़ियां, अनियंत्रित हो कर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरीं, पांच घायल

Fortuner and Kia cars were hit by an unknown speeding vehicle, both the cars went out of control and fell off the expressway, five injured  ...

Fortuner and Kia cars were hit by an unknown speeding vehicle, both the cars went out of control and fell off the expressway, five injured




 ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जा रही फॉर्च्यूनर और कीया गाड़ी को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में पांच लोगों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य सड़क हादसे नोएडा के सेक्टर 33 के पास दो गाड़ियां आपस में ट्करा गई. सेक्टर24 थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.  



 ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद गाड़ियों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था. लेकिन गनीमत यह रही की इसमें किसी को गंभीर छोटी नहीं आई है। कीया कार के चालक पवन कुमार ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से हापुड़ से फरीदाबाद जा रहे थे, रास्ते में उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया, वह आगे चल रही एक फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई. फिर दोनों गाड़ियां ही एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। पवन ने बताया कि फॉर्च्यूनर कर में सवार व्यक्तियों को ज्यादा चोट नहीं आई और वे एक अन्य गाड़ी पर सवार होकर मौके से चले गए. जबकि उसकी कार में सवार उनकी माताजी, पत्नी, बहन और छोटे भाई की पत्नी को चोटे आई हैं. लेकिन स्थिति खतरे से बाहर है. मौके पर पहुंची पुलिस में उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 



दूसरी घटना नोएडा के थाना क्षेत्र 24 क्षेत्र में हुई जहां दो गाड़ियां सेक्टर 33 के पास प्रकाश हॉस्पिटल के सामने टकरा गई इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर थाना 24 पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.







कोई टिप्पणी नहीं