The Chief Executive Officer inspected the cleanliness work being done by the Public Health Department in Noida. दैनिक सरोकार ! संवाददाता ...
The Chief Executive Officer inspected the cleanliness work being done by the Public Health Department in Noida.
दैनिक सरोकार ! संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर : बढ़ते प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए प्राधिकरण द्वारा टैंकरों से कराये जा रहे जल-छिड़काव कार्य का मौके पर जायजा लिया गया। प्राधिकरण के 5 टैंकरों से प्रतिदिन लगभग 100 से 125 किमी0 लम्बाई में छिड़काव कराया जा रहा है। इसे और बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
सैक्टर 34 के सामने सैन्ट्रल वर्ज में पौधे सूखे एवं कम संख्या में पाये गये तथा उनके ऊपर धूल-मिट्टी जमी हुई थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सैन्ट्रल वर्जी पर लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किये जाने तथा पौधों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये ।
सैक्टर 33 की तरफ एलिवेटिड रोड़ पर एक टॉयलेट बन्द पाया गया। सीवर पानी कनेक्शन न होने के कारण उसका हैन्डऑवर स्वास्थ्य विभाग को नहीं हो पाया है। सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक जल/सीवर को तत्काल टॉयलेट में जल-सीवर कनेक्शन कराने के निर्देश दिये गये तथा इस कार्य में विलम्ब के लिए उन्हे चेतावनी जारी की गई। महाप्रबन्धक जल को सभी टॉयलेट, जिनमें अभी तक जल-सीवर कनेक्शन नहीं हो पाया है, के सम्बन्ध में सर्वे कर सभी टॉयलेट में कनेक्शन कराये जाने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
सैक्टर 33/23 रोड़ पर ट्रैफिक की अधिकता रहती है, जिससे आवागमन में असुविधा होती है। जन सामान्य की असुविधा के दृष्टिगत उक्त रोड़ के चौड़ीकरण के निर्देश दिये गये। साथ ही एलिवेटिड रोड़ के पिलर्स पर आकर्षक लाईटिंग व्यवस्था कराने तथा टी-पाईन्ट पर हाईमास्ट लाईट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
सैक्टर 54 के सामने सैक्टर 22 की बाउन्ड्री वाल के किनारे ग्रीन बैल्ट को विकसित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रीन बैल्ट में लाईटिंग की व्यवस्था, जन मानस के लिए वॉकिंग स्पेस जॉगिंग ट्रैक तथा ओपन जिम की भी व्यवस्था कराई जाये।
निरीक्षण के दौरान सैक्टर 55 की आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की गई। आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके सैक्टर के एन्ट्री गेट पर नाला जगह-जगह से खुला हुआ है तथा सफाई नहीं हो रही है। सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही नाले को कवर करने तथा उसकी साफ सफाई के निर्देश दिये गये। सैक्टर के अन्दर खाली पड़े भूखण्डों से अतिक्रमण को हटाने तथा उनके आवंटियों को अपने भूखण्डों की साफ सफाई के लिए नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये गये। सैक्टर के पार्कों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा पार्को में seasonal पौधे लगाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सैक्टर 34 एवं सैक्टर 52 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित Decentralised Biomethonisation Plants का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर कार्य करने वाले वर्करों को सुरक्षा मानकों के अनुसार Gum boot, leather gloves एवं जैकेट इत्यादि उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं