Bihar Gopalganj News : कुचायकोट के बेलवा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे वहां के एक मंदिर में शूट किया गया. इ...
Bihar Gopalganj News : कुचायकोट के बेलवा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे वहां के एक मंदिर में शूट किया गया. इस वीडियो में दो महिलाओं को शादी करते देखा जा सकता है. लेकिन अगर आपको इनके बीच का रिश्ता बताएंगे, तो आप भी हैरान रह जायेंगे. असल में ये दोनों महिलाएं मामी-भांजी हैं. जी हां, मामी और भांजी को आपस में प्यार हो गया और तीन साल रोमांस के बाद उन्होंने आखिरकार शादी कर ली. ये मामला आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
तीन साल से था चक्कर
मंदिर में शादी के बाद मामी-भांजी ने अपने रिश्तों का खुलासा किया. शादी के बाद दोनों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. इस रिश्ते की शुरुआत तीन साल पहले हुई, जब बेलवा गांव की शोभा कुमारी ने अपनी भांजी सुमन को देखा था. एक ही नजर में दोनों को प्यार हो गया था. इसके बाद भांजी आए दिन अपने मामा के घर जाती रहती थी. सुमन की शादी के बाद भी उसका अपनी मामी के घर जाना कम नहीं हुआ. लेकिन किसी को भी इस रिश्ते पर शक नहीं हुआ था. ये प्रेम प्रसंग तीन साल चला और अब जाकर उन्होंने शादी कर ली.
अब कोई नहीं कर सकता अलग
12 अगस्त को इस जोड़े ने दुर्गा मंदिर में शादी कर ली. इस दौरान मंदिर में कई लोग जुटे थे. शादी के बाद दोनों के चेहरे की खुशी साफ़ देखी जा सकती थी. उन्होंने बताया कि अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है. वो जिंदगीभर एक रहेंगी. भांजी ने बताया कि वो अपनी मामी का साथ कभी नहीं छोड़ेगी. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है. फ़िलहाल इस मामले पर दोनों के पतियों का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
कोई टिप्पणी नहीं