सोनीपत में प्रताड़ित श्रवण कुमार के साथ हुआ धोखा, पत्नी का निकला भांजे के साथ अवैध संबंध





सोनीपत : कहते है , प्यार और जंग में सब कुछ जायज है एक ऐसा ही मामला सामने आया है प्यार का हरियाणा के सोनीपत से।

जिसमें पत्नी ने अपने प्यार को पाने के लिए अपने पति का अपहरण करवाया और अपने बेटे को मारने का षडयंत्र रचा ।हरियाणा के सोनीपत में श्रवण कुमार का 27 मार्च , 2024 को उनकी तलाक शुदा पत्नी ज्योति द्वारा श्रवण के भांजे विक्रम दहिया , अपने भाई हितेन्द्र और हेमन्त , 7-8 बदमाशों के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर अपहरण करवा दिया गया साथ ही दिल्ली और देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में गैर कानूनी ढंग से अपहरण करके बंधक बना कर रखा गया।

बता दें कि श्रवण कुमार के अनुसार ज्योति का चाल -चलन सही नहीं बताया जा रहा है, क्योंकि श्रवण के भांजे विक्रम दहिया के साथ अवैध संबंध बताए जा रहे है , HIV पॉजिटिव भी बताया जा रहा है , ज्योति के अवैध संबंध के बारे में 2023 में उसके बेटे प्रिंस को भी पता चला गया। इसके बाद ज्योति प्रिंस को भी डरा धमाकर रखती थी और मार पीट करती थी। इन सब बातों से परेशान प्रिंस ने सुसाइड किया या ज्योति द्वारा उसको मरवाने की साजिश रची गई, यह जाँच का विषय है। इतना ही नहीं ज्योति पर पहले भी कई मामले दर्ज है जैसे 420, 467,462,471,506 

बता दें कि ज्योति की नजर शुरू से ही श्रवण की प्रॉपटी पर रही है। श्रवण के बेटे प्रिंस की मौत के बाद से दोनों की रजामंदी से पंचायती तलाक हो गया था , ज्योति ने कोर्ट से खर्चा भी बंधवा रखा है। श्रवण कुमार और उनका परिवार अब न्याय की माँग कर रहा है , ज्योति ने उनका मकान , गाड़ी , फोन सब छीनकर रखा है वह घर और अपने समान की माँग कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ