"प्रयास एक आशा सामाजिक" संस्था ने जरूरतमन्दो को कपड़े "व" फल वितरित किये





दैनिक सरोकार !  संवाददाता / गाजियाबाद : प्रयास एक आशा सामाजिक संस्था ने आज ग़ाज़ियाबाद के झुग्गीबस्तियों मे जाकर कैंप लगाया और लगभग सौ से ज्यादा महिला पुरुष, बच्चो को कपढे फल  जूते चप्पल, बच्चो को फल एवम खिलौने वितरित किये। 

संस्थापिका डॉ जयश्री सिन्हा ने बताया  की हमारी संस्था पिछले पांच वर्षो से दिल्ली ग़ाज़ियाबाद एवम नोएडा ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी मे  जाकर जो कपड़े जूते चप्पल  खिलौने उनके जरूरत की नही होती उनके लिए बेकार और पुरानी हो जाती उन्हे लेकर जरूरतमंद लोगो देती और उनके बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने की प्रयास करती। अब तक संस्थापिका द्वारा हजार से भी ज्यादा कैंप लगाया है वहाँ के बस्तियों मे पौष्टिक आहार,बच्चो को कॉपी पेंसिक देकर एक अंजान सा रिशता बना लेती है उनका ये प्रयास हमेशा जारी रहेगा। 

डॉ जयश्री सिन्हा बस्तियों मे महिलायो से उनकी समस्या को सुनती उन्हे दूर करने का निरंतर प्रयास करती है 

आज के इस वितरण कार्य मे श्री सुशील कुमार सिन्हा,स्मृति अनुपम,आरती जी,सुषमा नारायण सहयोग दिया । 

इस प्रयास से  हजारो जरूरतमंद लोगो सेवा सहायता दी जा रही है बच्चे खिलौने आहार पाकर खुश होते बढे बूढ़े आशीर्वाद देते । स्थानीय लोग संस्था के इस कार्य की  बहुत सराहना करते ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ