दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गाजियाबाद : आशियाना ले रेजीडेंसी सोसायटी में कलश टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन...
दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गाजियाबाद : आशियाना ले रेजीडेंसी सोसायटी में कलश टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन अभिलाष गुप्ता व कार्तिक चाना ने किया । टूर्नामेंट आशियाना की एओए संस्था के अध्यक्ष वीके रावल, सचिव विवेक गुप्ता,कोषाध्यक्ष सतीश लोधी के मार्गदर्शन में हुआ था।
कलश टेबल टेनिस टूर्नामेंट को मोदीकेयर की स्पॉन्सरशिप भी प्राप्त हुई। क्या प्रायोजन के माध्यम से कलश टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागियों को मोदीकेयर एनर्जी ड्रिंक और कैंडीज की व्यवस्था की गई। गाजियाबाद रॉकस्टार टीम (मोदीकेयर) के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, राजन खत्री भी इस टूर्नामेंट के डोरन मौजूद रहे और प्रतिभागियों का प्रोत्साहन कर रहे थे। पुरस्कार समारोह के दौरान विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफियां भी प्रदान की गईं और साथ ही साथ मोदीकेयर के कई उत्पादों के बारे में बताया गया, प्रतिभागियों और आशियाना का निवास को वेलनेस स्पोर्ट्स स्वास्थ्य उत्पाद के बारे में बताया गया।
कलश टेबल टेनिस टूर्नामेंट का चैंपियन रूद्र आदित्य अग्रवाल को घोषित किया गया। वही फर्स्ट रनर अप समर्थ चौधरी को और सेकेंड रनर अप दिव्यांश शर्मा को घोषित किया गया। चैंपियन रुद्र अग्रवाल को स्टैग का 3 स्टार टेबल टेनिस रैकेट गिफ्ट किया गया, प्रथम रनर अप समर्थ चौधरी को स्टैग का क्लब टेबल टेनिस रैकेट और दूसरे रनर दिव्यांश शर्मा को स्टैग की 3 स्टार बॉल्स का पैक गिफ्ट दिया गया। प्रतियोगिता में मौजूद
कार्तिक चानना, अभिलाष गुप्ता,
चौधरी, आरुष गुप्ता, दिव्यांश शर्मा, उद्भव अग्रवाल, रुद्र आदित्य अग्रवाल, समर्थ चौधरी, प्रखर गर्ग, राजन खत्री, कनिष्क दिवाल, मिलिंद गोयल, वह अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं