दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा / नोएडा :
सपा नोएडा महानगर कार्यालय कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53 में नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में वह महिला सभा की अध्यक्ष शालिनी खारी के नेतृत्व में सपा नोएडा महिला सभा की बैठक आयोजित की गई।
महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी महिला संगठन पूरी ईमानदारी के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने का काम करेगी। पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक के साथ आधी आबादी भी हमारे साथ है।
बैठक में मौजूद मुख्य लोगों में
तनवीर हुसैन, गौरव सिंघल, बबली शर्मा ,नेहा पांडे, कंचन बाला, कौशल्या भट्ट ,बेगम नुसरत ,साजिदा, यासमीन, बबली, सीमा ,अफसाना ,सुशीला, अमूला खातून
मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ