भारतीय रेलवे देश के ज्यादातर रेल स्टेशनों का कायाकल्प कराने के अभियान में लगा हुआ है. इस अभियान में देश के ज्यादातर राज्यों के 1300 से अधि...
भारतीय रेलवे देश के ज्यादातर रेल स्टेशनों का कायाकल्प कराने के अभियान में लगा हुआ है. इस अभियान में देश के ज्यादातर राज्यों के 1300 से अधिक स्टेशनों को शामिल किया गया है. गुजरात के कई रेलवे स्टेशनों पर भी काम कराया जा रहा है, और उसमें बड़ा बदलाव हो रहा है. शुरुआती चरण में राज्य के 21 स्टेशनों में विरमगाम जंक्शन भी शामिल है और यहां पर पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है.
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टेशन पर हो रहे काम की फोटो शेयर करते हुए बताया कि गुजरात के विरमगाम जंक्शन का पुनर्विकास का काम तेजी हो रहा है. अब तक यहां पर नए स्टेशन भवन का स्ट्रक्चर, एंट्रेंस पोर्च और 12 मीटर पुराने फुट ओवर ब्रिज को हटाने का काम पूरा हो चुका है. इसी पोस्ट में आगे बताया गया कि स्टेशन भवन की फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर कवर शेड लगाया जा रहा है. इसके अलावा नए फुट ओवर ब्रिज के लिए नींव की खुदाई काम तेजी से चल रहा है.
पश्चिम रेलवे जोन में विरमगाम स्टेशन
विरमगाम जंक्शन अहमदाबाद जिले में आता है और यह पश्चिम रेलवे जोन में पड़ता है. रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तरीके से बनाने और उन्हें सुविधाजनक बनाने के अभियान के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) चलाई जा रही है. अमृत योजना की शुरुआत साल 2021 में हुई थी, जब गांधीनगर आधुनिकीकरण से गुजरने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बना, और यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं और एक पांच सितारा होटल बनाया गया. फिर इसी साल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नए रूप में सामने आया, जिसे पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से जाना जाता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2023 में देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की शुरुआत की थी. और इनमें से गुजरात के 21 रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया था जिसकी अनुमानित लागत ₹845 करोड़ तय की गई थी. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम के तहत राज्य के कुल 87 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड के लिए चुना गया है.
यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल
गुजरात में स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 21 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया जिसमें वीरमगाम के अलावा असरवा, भचाऊ, भक्तिनगर, भरूच, बोटाद जंक्शन, दभोई जंक्शन, देरोल जंक्शन, धांगधरा, हिम्मतनगर, कलोल जंक्शन, केशोद, न्यू भुज, पालनपुर जंक्शन, मियागाम कर्जन जंक्शन, प्रतापनगर, संजन, पाटन, सावरकुंडला, सुरेंद्रनगर और विश्वामित्री जंक्शन शामिल हैं.
स्टेशनों के पुनर्विकास के जरिए इस स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है. इन रेलवे स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं होंगी, जिसमें रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फ़ूड कोर्ट और बच्चों के खेलने का एरिया समेत कई सुविधाएं होंगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अपग्रेड किए गए स्टेशनों में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, यात्री सुविधाएं और दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं होंगी,
ليست هناك تعليقات