नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक नें पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. टक्कर के ब...
नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक नें पति के साथ जा रही बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद महिला गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद महिला का पति लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. आखिरकार, हताश पति ने महिला के शव को बाइक के पीछे बांधा और अपने गांव के लिए निकल पड़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है.
पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को एआई की मदद से ढूंढ निकाला. हिट एंड रन मामले में राज्य में यह पहली गिरफ्तारी है, जो एआई की मदद से हुई है. आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने 700 किलोमीटर दूर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
AI की मदद से गिफ्तारी
यह दुर्घटना नागपुर जिले के देवलापार मामले में पुलिस ने दोषी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ‘मार्वल’ टूल का इस्तेमाल किया. ट्रक चालक का नाम सत्यपाल राजेंद्र है. उसे उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के महोई से गिरफ्तार किया गया.
किसी ने नहीं की मदद
9 अगस्त को अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पहिया वाहन से जा रहे थे. इस दौरान एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी पत्नी ग्यारसी सड़क पर गिरकर ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. इसके बाद बाइक सवार पति अमित ने वहां से गुज़र रहे कई लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं रुका. इसके बाद अमित मजबूरन अपनी पत्नी के शव को अपनी दोपहिया वाहन पर बांधकर घर के लिए निकल पड़ा. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ट्रक चालक गिरफ्तार
घटना के बाद देवलापार पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती ट्रक और उसके चालक की पहचान करना था. शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने तकनीक की मदद ली. पुलिस ने महाराष्ट्र एडवांस्ड रिसर्च एंड विजिलेंस फॉर एनहैंस्ड लॉ एनफोर्समेंट (AI-MARVEL) सिस्टम की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इस हाई-टेक AI तकनीक से पुलिस को बड़ी सफलता मिली. फुटेज से आरोपी ट्रक चालक की पहचान सत्यपाल राजेंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने 16 अगस्त को ट्रक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं