आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वो खुद वकील है और इसके बावजूद ...
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वो खुद वकील है और इसके बावजूद उन्होंने मीडिया में गलत बयान दिया है जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ED ने सत्येंद्र जैन जी के यहां छापा मारा था, उस दौरान उनके यहां कुछ भी नहीं मिला था। लेकिन ED ने लिखा कि ‘Satyendra Jain and others’ के यहां से नकद और सोना बरामद हुआ।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी ने षडयंत्र के तहत ऐसा लिखा। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी एक टीवी इंटरव्यू में ये कह दिया कि सत्येंद्र जैन के यहां सोना और नकद मिला। इस पर आज कोर्ट ने कहा कि ईडी को फटकार लगाई है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह साबित करता है कि ईडी राजनीतिक दुर्भावना से काम करती है और राजनीतिक दुर्भावना से ट्वीट भी करता है। उन्होंने कहा, वह बांसुरी स्वराज जो खुद वकील हैं, ईडी की वकील रही हैं, मैं नहीं समझता कि वो इतनी ना समझ हैं कि जहां ‘सत्येंद जैन और अन्य’ लिखा हुआ है, उसे वह सत्येंद्र जैन के नाम पर टिका दें। आप नेता ने कहा, इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पर मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि बाकी की कार्रवाई सत्येंद्र जैन करेंगे।
ليست هناك تعليقات