Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते अचानक जमीन पर गिरी महिला, मौत, क्या आया था हार्ट अटैक?

 तमिलनाडु के चेन्नई में शादी के रिसेप्शन में शामिल होने आई महिला कि डांस करते समय अचानक मौत हो गई. दरअसल रिसेप्शन के स्टेज पर महिला डांस कर ...


 तमिलनाडु के चेन्नई में शादी के रिसेप्शन में शामिल होने आई महिला कि डांस करते समय अचानक मौत हो गई. दरअसल रिसेप्शन के स्टेज पर महिला डांस कर रही थी. इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान जीवा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है.


वह कांचीपुरम की रहने वाली थी. जीवा के पति चेन्नई में एक नामी मेडिकल स्टोर चलाते हैं. उनके दो बेटे हैं. एक एमबीबीएस कर रहा है और दूसरा फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है. शादी के जश्न के दौरान हुई इस घटना से उनका परिवार गम में डूब गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

डांस कर रही महिला की अचानक मौत


महिला अपने पति के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी. मशहूर गायक वेलमुरुगन मंच पर गाना गा रहे थे और मेहमानों को मंच पर बुला रहे थे. इसी दौरान मृतका जीवा मंच पर गईं और डांस कर आनंद ले रही थीं. अन्य रिश्तेदार भी नाचने में डूबे हुए थे. इसी बीच जीवा अचानक जमीन पर गिर पड़ीं. रिश्तेदारों ने उसे उठाने की लाखों कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी.


इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही खुशी से भरा माहौल अचानक गम में बदल गया. यह पूरी घटना वहां मौजूद दर्शकों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मस्ती भरा एक पल कुछ ही मिनटों में दुखद घटना में बदल गया.


लोग इस घटना के बाद हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक, वह करीब डेढ़ मिनट तक डांस करती रही और अचानक उसकी मौत हो गई. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. देश में इससे पहले भी इस तरह की कई अन्य घटाएं हो चुकी हैं.




ليست هناك تعليقات