नोएडा थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के गांव कुलेसरा के पुश्ता रोड पर सोमवार को वैगनआर कार और बाइक की सीधी टक्कर में चार नाबालिकों की मौत हो गई। हाद...
नोएडा थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के गांव कुलेसरा के पुश्ता रोड पर सोमवार को वैगनआर कार और बाइक की सीधी टक्कर में चार नाबालिकों की मौत हो गई। हादसे में घायल चारों लड़कों—सुमित, लव-कुश, रिहान और मोनू (उम्र 16-17 वर्ष)—को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक पर सवार सभी लड़के पुश्ता रोड की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार के चालक को हिरासत में लिया गया और कार को जप्त कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर राहत एवं जानकारी दी।
डॉ. ऐश्वर्या पाठक, जिला अस्पताल गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि चारों लड़कों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनके कारण उनका उपचार के दौरान निधन हुआ। स्थानीय लोग और परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं।
ليست هناك تعليقات