दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के खरक गांव से पुलिस ने एक ही घर से तीन लाशें बरामद की हैं। ...
दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के खरक गांव से पुलिस ने एक ही घर से तीन लाशें बरामद की हैं। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक शख्स की लाश फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी है। वहीं एक महिला की हत्या मुंह बांधकर की गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, घर में कुल 4 लोग रहते थे। हत्या मां, बाप और भाई की हुई है। मां का शव छत पर और बाकी दो शव कमरे में मिले हैं। एक साथ तीन-तीन लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने घर के पास वाली गली में लोगों का आना-जाना बंद कर दिया है। घर के अंदर छानबीन जारी है। तीन शवों में एक महिला जबकि दो शव पुरुष के बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पुष्टि होना बाकी है। क्राइम और एफएसएल की टीमों को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं