मध्य प्रदेश के मुरैना में मंदिर के पास खुदाई चल रही थी. तभी वहां से जमीन में गढ़े 45 चांदी के सिक्के मिले. इन्हें देख गांव वालों की आंखें च...
मध्य प्रदेश के मुरैना में मंदिर के पास खुदाई चल रही थी. तभी वहां से जमीन में गढ़े 45 चांदी के सिक्के मिले. इन्हें देख गांव वालों की आंखें चौंधिया गईं. सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने फिर ग्रामीणों और मजदूरों की मौजूदगी में सिक्के जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है.
घटना कैलारस तहसील के सागौरिया गांव की है. यहां बुधवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान 500 ग्राम वजनी 45 चांदी के सिक्के मिले. जैसे ही ये खबर फैली गांव के बाकी लोग भी सिक्के देखने के लिए पहुंचे. फिर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने सभी सिक्कों को एकत्रित किया. फिर उन्हें जांच के लिए भेजा.
उर्दू और फारसी में अंकित हैं अक्षर
जानकारी के अनुसार सागौरिया के पूर्व सरपंच संतोषीलाल धाकड़ के पूर्वजों की जमीन पर मंदिर बना है, इसी मंदिर के नजदीक भराव करने मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। मिट्टी खोदते वक्त उन्हें चांदी जैसी धातु के 45 सिक्के मिले. संतोषीलाल धाकड़ ने बताया, सिक्के 25 पैसे के साइज के हैं और प्रत्येक सिक्कों का अनुमानित बजन 8 से 10 ग्राम है. सिक्कों का कुल वजन 500 ग्राम के करीब है, जिनके ऊपर उर्दू और फारसी में अक्षर अंकित हैं.
अलीगढ़ में मिले थे सोने के सिक्के
इससे पहले यूपी के अलीगढ़ में भी मजदूरों को सोने के 11 सिक्के मिले थे. मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरहेती गांव का है. यहां पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया. इस दौरान मजदूरों को सोने के 11 चमचमाते सिक्के मिले. खुदाई में सिक्के मिलने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जैसे ही लोगों को मामले की भनक लगी तो मौके पर पहुंचे. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले 11 सिक्कों को जब्त कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं