हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल टीचर मनीषा की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. पहले मनीषा के रेप के बाद हत्या की बात कही गई. इसके बाद पोस्टमा...
हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल टीचर मनीषा की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. पहले मनीषा के रेप के बाद हत्या की बात कही गई. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मनीषा का रेप नहीं हुआ और उसने कीड़े मारने की दवा खाई थी. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मनीषा के माता-पिता और गांव वाले लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वह मनीषा की साजिश के तहत हत्या करने की बात कर रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
भिवानी के सिंघानी गांव की रहने वाली मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी और 13 अगस्त को उसकी लाश क्षत-विक्षत हालत में जंगल से मिली थी. तब से परिवार ने मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही मनीषा के गांव वाले और परिजन इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे थे, जिसे मान लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने मनीषा मामले पर क्या?
इस मामले में पहले हरियाणा सरकार ने भिवानी के एसपी को ट्रांसफर और 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. अब हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं. मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं“
CBI को सौंपी जा रही मामले की जांच
सीएम ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है. इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा.” इसके साथ ही परिवार वालों की मांग के चलते अब मनीषा के शव का तीसरी बार एम्स में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. गांव में कमेटी की मीटिंग में ये फैसला हुआ कि मनीषा के शव को तभी उठाया जाएगा, जब एम्स के डॉक्टर मनीषा के सैंपल ले लेंगे.
अब एम्स में होगा मनीषा का पोस्टमार्टम
मनीषा के शव का दो बार पहले ही पोस्टमार्टम किया जा चुका है. भिवानी और रोहतक के बाद अब एम्स में पोस्टमार्टम होगा. मनीषा के पिता ने धरना खत्म करने को लेकर कहा कि सरकार उनकी मांगे पूरी कर देगी तो वह धरना खत्म कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर किसी भी तरह के दबाव से इनकार किया. सिंघाड़ी गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. तीन जिलों की पुलिस को लगाया गया है. मंगलवार को गांव वालों ने सड़क पर पेड़ गिरा दिए थे. ऐसे में पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. मंगलवार, 20 अगस्त की सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
ليست هناك تعليقات