Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

हरियाणा के झज्जर में कैंटर से टकराया पिकअप, 5 की मौत, 30 घायल

  हरियाणा के झज्जर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पिकअप और कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, हादसे में 30 से ज्यादा लोगो...

 


हरियाणा के झज्जर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पिकअप और कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, हादसे में 30 से ज्यादा लोगों घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. घायलों का रोहतक के पीजीआई में इलाज चल रहा है.


यह हादसा सुबह करीब 3 बजे KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) कटरा एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर पर हुआ है. हादसे के बाद मौके पर अपरातफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जा रहे थे.


हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूर थे. वे एक पिकअप गाड़ी में सवार थे, जिसमें करीब 37 लोग बैठे थे. रात करीब 3 बजे KMP केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.


घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल


टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 5 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी 30 से ज्याद गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में से 8 मजदूर का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि 25 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई रेफर किया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.


कईयों की हालत गंभीर


हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है. कई घायल अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और केएमपी एक्सप्रेसवे की टीम नें घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हादसे का जिम्मेंदार बनने को लेकर मामला दर्ज कर दिया है.




ليست هناك تعليقات