भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद, बिहार की मतदाता सूची का मसौदा शुक्रवार...
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद, बिहार की मतदाता सूची का मसौदा शुक्रवार को जारी कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा मसौदा जारी करने के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका मतदाता सूची में नाम नहीं है. वह चुनाव में प्रतिद्वंद्विता कैसे करेंगे?
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का दावा गलत करार दिया और कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर तेजस्वी यादव का नाम है. इसे लेकर तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग में घमासान मचा है.
ऐसे में ये सवाल उठता है कि यदि हमें किसी दूसरे मतदाता का नाम वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में खोजना है तो उस नाम की तलाश कैसे करें? चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी दूसरे का नाम भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तलाश किया जा सकता है.
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कैसे देखें दूसरे का नाम
चुनाव आयोग के अनुसारhttps://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं. वहां निर्धारित स्थानों पर राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, भाषा और एसआईआर 2025 के साथ Captcha भरें. उसके बाद पार्ट नंबर और पार्ट का नाम का चयन करें.
उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इस पार्ट नंबर की पूरी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी. उस वोटर लिस्ट में आप अपना और किसी दूसरे का भी नाम की तलाश कर सकते हैं.
आयोग के सूत्रों के अनुसार इसके अतिरिक्त मतदाता या फिर उसके परिजन ड्राफ्ट सूची में अपना नाम की तलाश कर सकते हैं. ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन:
- https://www.nvsp.in पर जाएं.
- ‘मतदाता सूची में खोजें’ पर क्लिक करें
- या https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं.
- नाम, आयु और जिले के आधार पर खोजें
- यदि दूसरे व्यक्ति का EPIC नंबर पता है, तो उसके माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यदि नाम सूचीबद्ध है, तो बूथ, सीरियल नंबर, EPIC नंबर और अन्य जानकारी दिखाई देगी.
मोबाइल ऐप:
वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और ‘मतदाता सूची में नाम खोजें’
नाम या EPIC नंबर दर्ज करें
जानकारी तुरंत दिखाई जाएगी
SMS:
अपना EPIC नंबर टाइप करें
इसे 7738299899 पर भेजें
यदि वोटर लिस्ट में नाम है, तो SMS से पूरी जानकारी आ जाएगी.
ليست هناك تعليقات