Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पुरी: क्या लड़की को बदमाशों ने नहीं जलाया? पीड़िता की मां के दावे से अलग है पुलिस की शुरुआती जांच

  ओडिशा के पुरी में 15 साल की लड़की को कथित तौर पर जिंदा जलाने की घटना ने झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान...

 


ओडिशा के पुरी में 15 साल की लड़की को कथित तौर पर जिंदा जलाने की घटना ने झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत के कुछ घंटों बाद ही ओडिशा पुलिस ने शनिवार को कहा कि अब तक की जांच में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस के इस दावे ने मामले को नया मोड़ दे दिया है, क्योंकि पीड़िता की मां ने प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसे आग के हवाले कर दिया था.


घटना 19 जुलाई को हुई थी, जब पीड़िता की मां ने पुरी के बलंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर के अनुसार, उनकी बेटी को तीन अज्ञात लोग किडनैप करके अपने साथ ले गए और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर हालत में लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया. तीन अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस बोली- घटना में कोई और शामिल नहीं


घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉवयड को मौके पर भेजा गया. शनिवार को पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पुलिस ने पूरी ईमानदारी और गंभीरता से इस मामले की जांच की है. जांच अब अपने अंतिम चरण में है और अब तक की जांच के अनुसार, इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिले हैं. पुलिस ने साथ ही आम जनता से अपील की कि इस संवेदनशील समय में मामले पर कोई भी भड़काऊ या संवेदनशील टिप्पणी न करें.


हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि लड़की को आग कैसे लगी. इस सवाल पर अब भी रहस्य बना हुआ है. जहां पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को अपहरण कर जलाया गया, वहीं पुलिस की रिपोर्ट इसे खारिज करती दिख रही है.


घटना की जांच के लिए SIT का गठन


वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. पुलिस ने इस दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के आवासों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी. फिलहाल, प्रदेश में इस घटना को लेकर आक्रोश है. हालांकि, पुलिस की अंतिम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि 15 वर्षीय लड़की की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है.




कोई टिप्पणी नहीं