Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में पुलिस ने नष्ट किए गए 10 बम, जानिए कब और कहां से हुए थे बरामद

  दिल्ली के एक इलाके से बरामद हुए 10 बमों को सोमवार को बम निरोधक दस्ते (BDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिय...

 


दिल्ली के एक इलाके से बरामद हुए 10 बमों को सोमवार को बम निरोधक दस्ते (BDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इन देसी बमों को पिछले साल होलाम्बी कलां इलाके से बरामद किया गया था। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के संबंध में ये विस्फोटक बरामद किए गए थे।

विस्फोटकों की बरामदगी के बाद सावधानी बरतते हुए उन्हें होलाम्बी कलां में एक निर्धारित भूखंड में सुरक्षित रूप से जमीन में दबा दिया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘बमों की बरामदगी के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट करने के लिए संबंधित एजेंसियों को एक औपचारिक अनुरोध भेजा गया, जिसके जवाब में NSG, BDS बाहरी-उत्तरी दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL)-रोहिणी की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं।’

इसके बाद टीम के सदस्यों ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए उस जगह का गहन निरीक्षण किया और बमों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सभी 10 बमों को बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।’

 

अधिकारी ने कहा कि किसी भी संभावित खतरे को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें नष्ट करना बहुत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं