दिल्ली से दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक 10 साल के बच्चे ने लोहे के पाइस दुप्पटे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस क...
दिल्ली से दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक 10 साल के बच्चे ने लोहे के पाइस दुप्पटे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस के अनुसार, बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। मौके से बरामद मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि बच्चा लगभग 10-11 घंटे से गेम देख रहा था। उसने सात घंटे गेम खेला और लगभग चार घंटे यूट्यूब पर ऐक्टिव रहा।
बच्चा नांगलोई स्थित एमसीडी स्कूल में पढ़ता था, अपने माता-पिता के साथ अंबिका विहार कॉलोनी में रहता था। माता-पिता दोनों ही कामकाजी हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन, यानी 31 जुलाई को, भारी बारिश के कारण बच्चा स्कूल नहीं गया था। वह और उसकी पत्नी सुबह काम पर चले गए थे। शाम को जब वे लौटे, तो उन्होंने शव को दुपट्टे के सहारे पाइप से लटका हुआ पाया।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बच्चे ने माता-पिता की डांट, स्कूल के दबाव या खेल में असफलता के कारण मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
ليست هناك تعليقات