प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप की तु...
प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप की तुलना कुत्तों से कर डाली है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर दिए गए फैसले के बीच अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि "लिव-इन में तो कुत्ते-बिल्ली रहते हैं, ये उनका कल्चर है। हमारे देश के कुत्ते हजारों सालों से लिव-इन में रह रहे हैं।" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने धर्मगुरु से ऐसे बयानों से परहेज करने की सलाह दी है, वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए इसे “कड़वा सच” बताया है।
सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं अनिरुद्धाचार्य
अनिरुद्धाचार्य इससे पहले भी विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि "लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जानी चाहिए।" वह अक्सर चरित्र, अश्लीलता, आधुनिक रिश्ते जैसे विषयों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं।
उनके देश-विदेश में लाखों अनुयाई हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी भारी फॉलोइंग है और यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। समर्थकों का कहना है कि "बाबा सच बोलते हैं और समाज को सही दिशा देने की कोशिश करते हैं।" वहीं, आलोचकों का कहना है कि "वो अक्सर गैर-जरूरी विवादों में पड़ते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं।"
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आवारा कुत्तों पर फैसला
कोई टिप्पणी नहीं