Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुबह-सुबह मिले ईमेल

 राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार सुबह दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम में...


 राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार सुबह दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम में बम धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह आए इन ईमेल्स ने स्कूल प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों के बीच दहशत फैला दी। स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।

इन स्कूलों को मिली धमकी


जानकारी के अनुसार, सुबह 7:40 और 7:42 बजे नजफगढ़, मालवीय नगर के एसकेवी हौज रानी और करोल बाग के आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर में धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, संभावना है कि और भी स्कूलों को निशाना बनाया गया हो। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है।


नहीं थम रहे बम की धमकी के ईमेल


दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल के महीनों में, खासकर मई और जुलाई 2025 में, दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। हाल ही में दिल्ली के 35 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। हालांकि ये धमकी फर्जी निकली।


पुलिस और प्रशासन का एक्शन


धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्कूलों को खाली कराया गया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईमेल का आईपी पता ट्रेस करने के लिए साइबर फोरेंसिक टीम काम कर रही है।




कोई टिप्पणी नहीं