भरथना-साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-8 में अचानक धुआं उठ...
भरथना-साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-8 में अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, ब्रेक घर्षण के चलते ब्रेक वायरिंग में धुआं निकलने लगा। स्थिति को देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका।
घटना की सूचना पर ट्रेन एस्कॉर्ट और रेल सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और धुएं को नियंत्रित किया। जांच-पड़ताल के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया गया तो ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। इस बीच ट्रेन लगभग 15 मिनट तक रुकी रही। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य की ओर बढ़ाया गया।
ليست هناك تعليقات