मढ़ाला गांव में शनिवार रात बदमाशों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर की छत पर लगे लोहे के जाल का बोल...
मढ़ाला गांव में शनिवार रात बदमाशों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर की छत पर लगे लोहे के जाल का बोल्ट खोलकर अंदर घुसे और दो कमरों में रखी अलमारियों को खोलकर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित राकेश कुमार पाल ने बताया कि उनकी दो भतीज बहुओं और मायके आई भतीजी पूजा की अलमारियों से सोने-चांदी के आभूषण व चार हजार रुपए नकद चोरी हुए। चोरी गए सामान में सोने की अंगूठियां, माला, टॉप्स, चांदी की पायल व अन्य गहने शामिल हैं। अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना के समय महिलाएं आंगन में सो रही थीं जबकि अन्य परिजन बरामदे में थे। सुबह जागने पर अलमारियां खुली और सामान बिखरा देखकर परिजनों को चोरी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ليست هناك تعليقات