योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर कई विकास कार्य जारी हैं. यही कारण है कि कई शहरों में आपको नई डिवलपमेंट देखने को मिल रही है. दिल्ली से स...
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर कई विकास कार्य जारी हैं. यही कारण है कि कई शहरों में आपको नई डिवलपमेंट देखने को मिल रही है. दिल्ली से सटे नोएडा और लखनऊ इसका उदाहरण हैं कि कैसे इन दोनों शहरों की काया पलट सी गई है. मगर अब एक और शहर की इसी तरह काया पलटने वाली है. ये शहर है सीएम योगी का गोरखपुर. दरअसल, यहां पांच प्रमुख चौराहों का लखनऊ-नोएडा जैसे महानगरों की तर्ज री-डिजाइनिंग किया जाएगा.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, बदलते समय और बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए चौराहों की डिजाइनिंग बदली जाएगी. इससे न केवल ट्रैफिक नियंत्रण होगा बल्कि शहर और अधिक आकर्षक लगेगा. जिससे पूरे शहर की छवि बदल जाएगी. शास्त्री चौराहा, आंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर और गोलघर को नया रूप देने जा रहा है. नगर निगम का दावा है कि सुंदरीकरण के बाद ये पांचों चौराहे विश्वस्तरीय स्वरूप प्राप्त करेंगे.
डिजाइन किया गया तैयार
शास्त्री चौराहे का प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इस पर दो अलग-अलग रोटरी बनाई जाएंगी. इनमें से एक गोलाकार और दूसरी त्रिभुजाकार होगी. गोल रोटरी से बेतियाहाता की ओर से आने-जाने वाले वाहन संचालित होंगे, जबकि त्रिभुजाकार रोटरी से जिला अस्पताल और गोलघर की ओर यातायात सुगम होगा.
पार्किंग स्पॉट बनाए जाएंगे
चौराहे के आसपास टू-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे. पार्किंग एरिया बेतियाहाता से आते समय दाईं ओर, शास्त्री चौक से गोलघर की ओर जाते समय बाईं ओर और आंबेडकर चौराहे की ओर जाते वक्त बाईं ओर बनाया जाएगा.
कितना होगा पैसा खर्च?
नगर निगम की योजना के अनुसार प्रत्येक चौराहे के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण पर लगभग एक-एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह राशि सड़क चौड़ीकरण, गोलंबर बदलाव, पार्किंग एरिया और रोटरी निर्माण पर लगाई जाएगी.
ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण
यही नहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार (17 अगस्त) को गोरखपुर के खानिमपुर में टोरेंट समूह के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण किया. टोरेंट गैस और टोरेंट पॉवर द्वारा स्थापित यह ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट उत्तर प्रदेश का पहला और पूरे देश का दूसरा प्लांट है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और बीमारियों से बचाव में ग्रीन एनर्जी की बड़ी भूमिका होने जा रही है.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हरित ऊर्जा तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए यह प्लांट बड़ी भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्थापित यह प्लांट प्रदूषण से मुक्त उर्जा प्राप्ति की दिशा में एक नया प्रयास है. उन्होंने कहा कि यहां टोरेंट ग्रुप का एक प्लांट पहले सीएनजी का है.
ليست هناك تعليقات