गाजियाबाद। दुहाई स्थित आईएएमआर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन मीडिया जगत की ह...
गाजियाबाद। दुहाई स्थित आईएएमआर में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन मीडिया जगत की हस्तियों ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व, चुनौतियों और अवसरों के बारे में बताया। साथ ही डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और सोशल मीडिया के उपयोग से भी अवगत कराया। संस्थान के निदेशक डॉ. पीके वशिष्ठ ने दोनों वक्ताओं का आभार किया। विभागाध्यक्ष सचिन गोस्वामी ने पत्रकारिता के सिद्धांत, नैतिकता और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। इस मौके पर श्रेया चतुर्वेदी, पूर्वी सक्सेना और विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं