Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

मुंबई में आसमान से बरस रही आफत की बारिश… दिल्ली में IMD का अलर्ट, UP से लेकर बिहार तक बरसेंगे बादल

 देश भर के कई भागों में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर मानसून सक्रिय दिख रहा है. महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में मूसलाधार बरसात द...


 देश भर के कई भागों में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर मानसून सक्रिय दिख रहा है. महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. पूर्वोत्तर भारत के साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अच्छी बरसात दर्ज की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बरसात की संभावना लगातार बनी हुई है.


देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ आंधी चल सकती है. कल भी दिल्ली में मौसम ऐसा ही कुछ रहने वाला है. 23 अगस्त को आमतौर पर आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और मध्यम बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को भी आसमान बादलों से घिरा रह सकता है और मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. 25 और 26 अगस्त को बारिश के साथ आंधी चल सकती है.

 

यूपी में मौसम लेने वाला है फिर करवट


उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम फिर से एक बार फिर से करवट लेने वाला है. प्रदेश में 24 घंटे के बाद से झमाझम बारिश हो सकती है. 22 अगस्त से 26 अगस्त के बीच प्रदेश में भारी बारिश का दौर रह सकता है. 23, 24 और 25 अगस्त को मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. आज पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर और पश्चिमी भाग के कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.


इसके अलावा आज बिहार, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभवना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. केरल और कर्नाटक में भी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. मध्य प्रदेश, पंजाब, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पुर्वानुमान है.


महाराष्ट्र-गुजरात में भारी बारिश


मौमस विभाग के अनुसार, आज मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात देखने को मिल सकती है. कोंकण (मुंबई), और गोवा में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ में कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है. सौराष्ट्र, कच्छ के साथ ही दक्षिण गुजरात के इलाकों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत से असाधारण रूप से भारी बरसात हो सकती है.


पहाड़ों का क्या है हाल?


उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से यहां बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और लोगों की जान गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जगहों पर आज भारी बरसात देखने को मिल सकती है.




ليست هناك تعليقات