आजकल अनमैरिड कपल्स किसी ने किसी बहाने से होटलों में कमरे बुक करवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कानून के हिसाब से यह सही है या नहीं और अ...
आजकल अनमैरिड कपल्स किसी ने किसी बहाने से होटलों में कमरे बुक करवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कानून के हिसाब से यह सही है या नहीं और अगर आप होटल में पकड़े गए जाते हैं तो क्या कोई कानूनी कार्रवाई होगी? आइए जानते हैं इन सबसे संबंधित जरूरी सवालों के जवाब.
भारत में कोई भी अनमैरिड कपल कहीं भी कानूनी तौर होटल में कमरा बुक कर सकता है. भारत में ऐसा कोई भी कानून नहीं है, जो किसी भी अनमैरिड कपल को होटलों में ठहराने से रोकता हो.
भारतीय संविधान के मुताबिक, हर वयस्क को अपनी ज़िंदगी आजादी से जीने का अधिकार है. अगर दोनों व्यक्ति 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं और आपसी सहमति से किसी होटल में ठहरे हैं, तो यह कानूनी तौर पर जायज है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की किसी भी धारा के तहत इसे अपराध नहीं माना जाता.
कुछ होटल कपल्स के लिए अनुकूल नहीं होते. वह स्थानीय पुलिस या सामाजिक दबाव के कारण अविवाहित जोड़ों को कमरा देने से मना कर सकते हैं. वे पहचान पत्र मांग सकते हैं और अगर उनके पास स्थानीय पता नहीं है तो मना भी कर सकते हैं.
ऐसे में 'कपल-फ्रेंडली होटल' ही बुक करें (जैसे OYO, FabHotels या Goibibo जैसे होटलों). अपने साथ सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट आदि - जरूर रखें. शांति बनाए रखें और कोई भी दुर्व्यवहार न करें.
पुलिस के होटल में आकर परेशान करने की बात भी कपल्स को काफी परेशान करती है. अगर होटल कानूनी तौर पर चल रहा है और सब कुछ कानूनी है, तो पुलिस को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन कभी-कभी नैतिकता के आधार पर जांच कर सकती है.
6 / 6
कोई टिप्पणी नहीं