झारखंड के दुमका जिला में एक बुजुर्ग दंपत्ति का शव खुन से लथफत उनके घर में बरामद किया गया है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब मृतक दंप...
झारखंड के दुमका जिला में एक बुजुर्ग दंपत्ति का शव खुन से लथफत उनके घर में बरामद किया गया है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब मृतक दंपति का बेटा अजय साहा अपने पत्नी और बच्चों को लेकर मनसा पूजा मनाने अपने ससुराल गोड्डा गया हुआ था. मृतक दंपत्ति की पहचान नवगोपाल साहा और उनकी पत्नी विभु साहा के रूप में हुई है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव का है. 20 अगस्त की रात जब मृतक दंपति का बेटा अजय साहा अपने घर लौट तो अंदर का नजारा देखा वह सन्न रह गया. तत्काल उसने अपने माता-पिता की हत्या की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी दिया. डबल मर्डर मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला जिला के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के छापेमारी टीम गठित की.
दामाद निकला सास-ससुर हत्यारा
टीम के द्वारा कई तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल करते हुए मृतक दंपति के मोबाइल फोन के अंतिम कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उनके ही अपने छोटे दामाद सुबल साहा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. जब पुलिस उससे ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो इस दौरान मृतक दंपति का छोटा दामाद पुलिस के सामने कई तरह की भ्रामक बातें करने लगा.
आरोपी दामाद के द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए यह बताया कि वह पिछले कई महीने से अपने ससुराल झारखंड के दुमका जिला आया ही नहीं है. जबकि, जांच के दौरान पुलिस ने उसका अंतिम लोकेशन पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि उसके सास ससुर के गांव में था. पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में सख्ती बरतने पर आरोपी दामाद टूट गया और उसने अपने सास- ससुर की डबल मर्डर के जुर्म को स्वीकार कर लिया.
पैसे को लेकर हुआ विवाद
डबल मर्डर के आरोपी दामाद सुबल साहा ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त की रात वह अपने गांव पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से अपने ससुराल आया था. ससुराल पहुंचते ही दामाद सुबल साहा ने अपने ससुर से पैसे की मांग की उसने कहा कि उसे अपनी ट्रक का चक्का बदलना है. इस पर ससुर पैसे देने से इंकार करने लगा. जिसके बाद दामाद सुबल साहा का अपने ससुर से पैसो को लेकर विवाद हो गया.
मृतक दंपति के दो बेटी और एक बेटा है. हत्याकांड की मुख्य वजह मृतक दंपति के द्वारा अपने बड़े दामाद को घर बनाने के लिए लाखों रुपए दिए. जबकि, छोटे दामाद सुबल साहा को जरूरत पड़ने पर पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आवेश में आकर उसने दोहरी हत्याकांड की घटना को अंजाम दे डाला.
ईंट से कर दी हत्या
इसी विवाद में आवेश में आकर उसने ईंट से ससुर पर हमला करते हुए उसे मार -मार कर मौत के घाट उतार दिया. इधर बीच बचाव करने आई सास विभु साहा की भी उसने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने मृतक सास गले से सोने की चेन, अंगूठी और अन्य आभूषण ले लिया और अपने ससुर के मोबाइल फोन को तालाब में फेंक कर वह अपने घर पश्चिम बंगाल लौट गया ताकि किसी को उस पर शक ना हो. इतना ही नहीं हत्या का आरोपी दामाद सुबल साहा, अपने सास ससुर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था और परिजनों के साथ रो धोकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट कर रहा था।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तालाब में फेंका गया मोबाइल फोन, के साथ-साथ मृतक सास के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण, खून से सने कपड़ो के साथ-साथ कई अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया है.
ليست هناك تعليقات