दिल्ली में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के विवेक विहार में एक व्यवसायी के घर में लुटेरों ने सीबीआई अधिकारी बनकर छापा मारा और ऑफिस म...
दिल्ली में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के विवेक विहार में एक व्यवसायी के घर में लुटेरों ने सीबीआई अधिकारी बनकर छापा मारा और ऑफिस में रखे 2.3 करोड़ रुपए उड़ा ले गए। पुलिस ने बताया कि व्यवसायी पैसे लेकर बाहर निकल रहे थे, इस दौरान एक कार में आए लुटेरों ने पहले उनसे पैसे लेकर अंदर जाने के लिए कहा और फिर अंदर जाकर बाकी बचे पैसे भी लूटकर ले गए।
इस मामले में पीड़ित व्यापारी मनप्रीत गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मनप्रीत प्रॉपर्टी डीलिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी कमाई के 2.3 करोड़ रुपए उन्होंने अपने ऑफिस में रखे थे। बीते 19 अगस्त को मनप्रीत ने अपने दोस्त रविशंकर से विवेक विहार से 1.1 करोड़ रुपए अपने घर लाने को कहा। जैसे ही शंकर नकदी से भरा बैग लेकर ऑफिस के बाहर निकले, एक महिला समेत चार लोगों ने दो कारों से उन्हें रोक लिया। उन्होंने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और पिटाई करके बैग हाथ से छीन लिया। इस दौरान नकली अधिकारियों ने शंकर को जबरदस्ती मनप्रीत के घर चलने को कहा और वहां पहुंचकर इन लोगों ने एक कर्मचारी को फिर पीटा और घर में रखे बाकी पैसे भी लूट ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं