Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भोपाल का 90 डिग्री वाले ओवरब्रिज का नया डिजाइन फाइनल, कब होगा काम शुरू?

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री वाला रेलवे ओवरब्रिज देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यातायात को सुगम बनाने वाले इस ओवरब्रिज...



 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री वाला रेलवे ओवरब्रिज देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यातायात को सुगम बनाने वाले इस ओवरब्रिज डिजाइन ऐसी बना दी गई है कि इस पर चलने वाली गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका हर वक्त बनी रहती है. अब इस ब्रिज को लेकर नया अपडेट सामने आया है.


 

डिजाइन सुधारने के बाद खोला जाएगा ब्रिज


लोक निर्माण विभाग की और से फिलहाल इस 90 डिग्री वाले ओवर ब्रिज को बंद किया गया है. इसके दोनों तरफ बोगदा और एंशबाग की तरफ से टीन लगाकर ब्रिज पर जाने वाले का रास्ता बंद कर दिया गया है. विभाग का कहना है कि ब्रिज का टर्न ठीक नहीं होने तक पुल पर यातायात नहीं खोला जाएगा. लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है. इस ब्रिज के डिजाइन को यातायात के अनुकूल बनाने के बाद ही इसे जनता के लिए खोला जाएगा.


ओवरब्रिज का नया डिजाइन फाइनल


इस ब्रिज को लेकर सीएम मोहन यादव ने भी स्पष्ट किया था कि टर्न को सुधारे बिना ब्रिज पर यातायात शुरु नहीं किया जाएगा. अब इस ओवरब्रिज के सुधार के लिए नए डिजाइन को लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और रेलवे विभाग के द्वारा सर्वे के बाद, डिजाइन पर सर्व सम्मति दी गई है.


7 इंजीनियर हुए थे निलंबित


भोपाल के ऐशबाग में बने इस आरओबी का लोकार्पण 15 जून के आसपास प्रस्तावित था. लेकिन इसका 90 डिग्री वाला मोड़ चर्चा में आ गया. लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर भोपाल के इस आरओबी की तस्वीरें शेयर कर इसके डिजाइन पर सवाल उठाए गए. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े हो गए, जिसके बाद इस 90 डिग्री वाले मोड़ से जुड़े सात इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया था.




ليست هناك تعليقات