Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बड़ा बदलाव, 18 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 दिल्ली की तिहाड़ जेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं. तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-क...



 दिल्ली की तिहाड़ जेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं. तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है. इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं, जहां हाल ही में कैदियों से मिलीभगत के आरोप में 9 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. सभी को अलग-अलग जेलों और केंद्रों में भेजा गया है.




 

किसे कहां मिला ट्रांसफर


जेल नंबर-5 के वार्डन को लामपुर डिटेंशन सेंटर भेजा गया. जबकि, मुख्यालय के सात कर्मचारियों में से पांच को जेल नंबर-8 और दो को जेल नंबर-5 में तैनात किया गया है. जेल सूत्र बताते हैं कि पिछले तीन महीनों में तिहाड़ में सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है. आधिकारिक तौर पर इसे रुटीन प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे कैदियों से अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका प्रमुख कारण मानी जा रही है.


क्यों किया गया ट्रांसफर?


तिहाड़ में लगातार मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान कैदियों के पास मिलने के साथ ही जेल के अंदर से गैंगस्टरों द्वारा हत्या और रंगदारी जैसे अपराधों का संचालन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जांच में कई बार जेलकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है. हालांकि, बार-बार के ट्रांसफर और निलंबन के बावजूद इस मिलीभगत पर रोक लगना मुश्किल साबित हो रहा है.




 

ليست هناك تعليقات