गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के आरोपी उसके पिता दीपक यादव को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। गुरुग्राम प...
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के आरोपी उसके पिता दीपक यादव को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को आरोपी दीपक को 25 नंबर कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट से सबूतों को जुटाने के अलावा आगे की पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ एक दिन की ही रिमांड मंजूर की है।
49 वर्षीय दीपक यादव ने दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में गुरुवार को अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राधिका जब खाना बना रही थी तभी उसे पीछे से गोलियां मारी गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। दीपक का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है और मूलरूप से वजीराबाद गांव का रहने वाला है।
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह राधिका यादव की हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उनकी मां क्या कर रही थीं। राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं।
राधिका यादव पिछले साल एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस म्यूजिक वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे।
पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, “राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उनके पिता इससे खुश नहीं थे।”
कोई टिप्पणी नहीं