Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में 11 से 25 जुलाई तक किन वाहनों पर रोक, कैसे जाएंगे दिल्ली-मेरठ; यहां पूरा प्लान

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 11 जुलाई की रात 10 बजे से ट्रक, बस, कैंटर, ट्रैक्टर आदि भारी वाहन गाजियाबाद में प्रतिबंधित हो जाएंगे। गाजियाबाद कम...


कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 11 जुलाई की रात 10 बजे से ट्रक, बस, कैंटर, ट्रैक्टर आदि भारी वाहन गाजियाबाद में प्रतिबंधित हो जाएंगे। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी कर दिया, जो कि 25 जुलाई की रात 8 बजे तक जारी रहेगा।


एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि संपर्क मार्गों से भी भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। गंगनहर पटरी, कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ मार्ग और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान डायवर्जन प्लान का कड़ाई से अनुपालन कराने के संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के परमजीत सभागार में सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।


Q. भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आप किस नेता को सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं?

इसमें एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, सभी यातायात निरीक्षक और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। एडीसीपी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी संशोधन किया जा सकता है। मुख्य कांवड़ मार्ग के साथ-साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आकस्मिक मार्ग या रूट के रूप में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले वाहनों को कांवड़ियों की संख्या के हिसाब से सशर्त अनुमति दी जाएगी।


इन रास्तों से जा सकेंगे


1. दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से शहर में नहीं आ सकेंगे। सभी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग (सड़क संख्या-96) का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्यों को जाएंगे।


2. दिल्ली की तरफ से हरिद्वार, अमरोहा मुरादाबाद, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाले वाहन यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-नौ का प्रयोग करते हुए डासना इंटरसेक्शन से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य को जाएंगे।


3. बागपत की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाहन ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।


4. हापुड़, बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहन डासना पुल से सीधे गाजियाबाद शहर में नहीं आ सकेंगे। यह वाहन एनएच-नौ का इस्तेमाल कर करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।


5. बुलंदशहर और हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहन लालकुआं से गाजियाबाद शहर में नहीं आ सकेंगे। यह वाहन एनएच-नौ का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।


6. दिल्ली, हापुड़, लालकुआं की ओर से आने वाले वाहन आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से शहर की और न आकर एनएच-नौ का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जाएंगे।


7. लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


8. संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


9. गौर ग्रीन, खोड़ा, मकनपुर, काला पत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


10. गंगनहर पटरी, कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ मार्ग और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।


11. हापुड़, भोजपुर से आने वाले वाहन मोदीनगर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।


12. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुंडली और पलवल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दुहाई उतार से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर नहीं उतर सकेंगे।


महत्वपूर्ण फोन नंबर


● सिटी कंट्रोल रूम –9643208942

● ग्रामीण कंट्रोल रूम –8929436700

● ट्रांस हिंडन क्ट्रोल रूम – 9643204440

● ट्रैफिक कंट्रोल रूम – 9643322904

यातायात निरीक्षकों के क्षेत्र और उनके मोबाइल नंबर

● यातायात निरीक्षक प्रथम मेरठ-एक्सप्रेसवे (शहर क्षेत्र)- 7398000808

● यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड (शहर क्षेत्र) – 8707676770

● यातायात निरीक्षक तृतीय मुरादनगर-मोदीनगर क्षेत्र- 9058505770

● यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट-इंदिरापुरम क्षेत्र- 7007847097

● यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी क्षेत्र-8787066787

● प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी, अंकुर विहार क्षेत्र- 9412743743




ليست هناك تعليقات