Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गुरुग्राम में फ्लाईओवर से गिरा नीचे ट्रक, जोरदार धमाके के बाद लगी आग

गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के गांव धुनेला के पास बना मुम्बई गोल चक्कर के फ्लाई ऑवर...


गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया है। यहां गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के गांव धुनेला के पास बना मुम्बई गोल चक्कर के फ्लाई ऑवर से एक ट्रक नीचे गिर गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक के नीचे गिरने के बाद जोरदार धमाके की आवाज भी आई जिसके बाद ट्रक में आग लग गई।


सामान से भरा ये ट्रक करीब 25 फीट उंचाई से नीचे गिर गया।ट्रक जमीन पर गिरने के साथ उसका ड्राइवर खिड़की से कूदकर बाहर आ गया। उसे काफी चोट भी आई है।


ट्रक को देख राहगीर कार चालक रुका और उसने दो अन्य लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को निजी वाहन से सोहना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। ट्रक में सवार ड्राइवर की मौसी का लड़का भी अस्पताल पहुंचा। ड्राइवर की पहचान सादाब निवासी यूपी और साहिल निवासी दिल्ली मुकुंदपुर के रुप में हुई है।


यह ट्रक मुंबई से दिल्ली आ रहा था। साहिल ने बताया कि जैसे ही ट्रक फ्लाईऑवर से नीचे गिरने लगा। वह खिड़की को खोलकर ऊपर ही कूद गया। ड्राइवर को सिविल अस्पताल से गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। ट्रक में लगा को काबू करने में चार गाड़िया मौके पर है।




 
 

कोई टिप्पणी नहीं